Diwali 2023: पीएम मोदी ने हिमाचल में लेपचा पोस्ट पर जवानों संग मनाई दिवाली

0
216
Diwali 2023
लेपचा चेक पोस्ट पर जवानों को मिठाई खिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Diwali 2023, नई दिल्ली: देश-विदेश तक दिवाली का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने घरों को मिट्टी के दीयों व रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया था। दीपों के पर्व पर मंदिरों में भी काफी भीड़ रही। जम्मू-कश्मीर से दिल्ली और तमिलनाडु तक आतिशबाजी की गई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित लेपचा में जवानों संग दिवाली मनाई। लेपचा चेकपोस्ट चीनी सरहद से करीब 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस पोस्ट में फ्रंटलाइन पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सेना के जवान तैनात हैं। पीएम ने इससे पहले रविवार को देशवासियों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा, देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।

पहली बार मोदी पीएम बने तो सियाचिन गए थे

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से केंद्र की सत्ता संभाली है तब से वह सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाते आए हैं। 2014 में पहली बार जब मोदी पीएम बने तो पहली दिवाली मनाने सियाचिन गए थे। रविवार को लेपचा में जवानों संग मोदी ने तस्वीरें खिंचाई और उन्हें अपने हाथों मिठाई भी खिलाई। उन्होंने कहा, मैं बहादुर जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए लेपचा आया हूं। जवानों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव है।

अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते हैं जवान

प्रधानमंत्री ने कहा, जवान अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते हैं। देश उनका कृतज्ञ और ऋणी है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने हर दिवाली जवानों के साथ मनाई और जवान जहां तैनात हैं वो स्थान मंदिर से कम नहीं है। बता दें कि लेपचा चेक पोस्ट से नीचे की तरफ चीनी गांव है और वहां चीन सेना तैनात हैं। इसके अलावा हिमाचल चीन से 260 किमी लंबा बॉर्डर शेयर करता है। इसमें से 140 किमी का हिस्सा किन्नौर और 80 किमी लाहौल-स्पीति जिले में है। यहां चीनी सीमा पर भारत की 20 पोस्ट हैं।

समस्त देशवासियों का कल्याण करें भगवान राम

हिमाचल से लौटने के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा- अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें। जय सियाराम!

गोल्डन टेंपल में एक लाख देसी घी के दीये जलाए

दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के मौके पर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। स्वर्ण मंदिर इस कदर खूबसूरत दिख रहा था कि हर कोई उसे एक टक देखता रह गया शाम होते ही इसकी खूबसूरती कई गुणा बढ गई। शाम को गोल्डन की परिक्रमा में एक लाख देसी घी के दीये जलाए गए। अयोध्या में सातवें दीपोत्सव पर सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook