District Road Safety Committee : ट्रैफिक नियमों को धता बताने वालों से वसूला 1.67 करोड़ से अधिक जुर्माना

0
22
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Aaj Samaj (आज समाज),District Road Safety Committee,करनाल, 28 मार्च, इशिका ठाकुर : सड़क पर वाहन चलाते जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है उसके ऊपर आरटीओ विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार के दिन जिला सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें पिछली बैठक के लंबित चार और आज की बैठक के 12 ऐजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया। एडीसी ने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडक़ों पर जहां कहीं भी गति अवरोधक बनाये जायें वहां उन पर पेंट अवश्य किया जाये। आरटीओ की ओर से जानकारी दी गई कि फरवरी में पुलिस विभाग की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 11 हजार 415 लोगों के चालान काटकर 42 लाख 73 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि आरटीए की ओर से एक करोड़ 25 लाख 19 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

बैठक में जानकारी दी गई कि 2022 में 760 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 399 गंभीर हादसे शामिल थे तथा इस अवधि में 434 लोगों की मौत हुई जबकि 2023 में 782 हादसे हुए, इनमें 304 घातक थे और 338 लोगों की जान गई। इस साल फरवरी में जिला में 19 गंभीर हादसों में 20 लोगों की मृत्यु हुई। नगर निगम की ओर से मुगल कैनाल रोड की खस्ता हालत को सुधारने के लिये वर्क आर्डर कर दिया गया है। गांव सलारू-इंद्री रोड के मध्य डिवाइडर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घोगड़ीपुर फाटक के पास सडक़ पर बने गहरे गड्ढ़ों को भरवायें। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि शहर में मुख्य स्थानों पर 431 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इस पर एडीसी ने यह जांचने के निर्देश दिये कि इनमें से चालू हालत में कितने हैं?
बैठक में जानकारी दी गई कि फरवरी में पुलिस विभाग की ओर से बिना हेलमेट वाहन चलाने के 5020, शराब पीकर गाड़ी चलाने का एक, बिना आरसी के 177, बिना लाइसेंस के 179, बिना नंबर प्लेट के 425, लेन बदलने के 1189, तिपहिया सवारी के 82, गलत पार्किंग के 2060, लाल बत्ती पार करने के 735, रोड मार्किंग उल्लंघन के 489 और प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र न होने के 37 चालान कर 42 लाख 73 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि आरटीए की ओर से 267 चालान कर एक करोड़ 25 लाख 19 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

श्री पिलानी ने पुलिस अधिकारियों को बिना लाईसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि ई-रिक्शा वही व्यक्ति चलाये जिसके नाम पर पंजीकरण है। बैठक में सडक़ सुरक्षा कमेटी की ओर से विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराई गई राशि और उसके व्यय के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रबीना पी., एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, घरौंडा के राजेश सोनी, इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार, असंध वीरेंद्र ढुल, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व समिति से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई

SHARE