ईद -उल- फितर व अक्षय तृतीया पर्वों को लेकर जिला पुलिस अलर्ट

0
286
District Police Alert regarding Eid-ul-Fitr and Akshaya Tritiya festivals

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

ईद -उल- फितर व अक्षय तृतीया एक साथ 3 मई को होने से जिला पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने इन पर्वों को लेकर चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की है। खासकर ईद की नमाज पढऩे की जगहों व विवाह -शादियों पर नाबालिगों की शादियों को लेकर पुलिस का पूरा फोकस रहेगा। इसके लिए अलग से पुलिस फोर्स लगाई गई हैं। जिला पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने रविवार सांय पत्रकारवार्ता में दावा कर कहा कि ईद व अक्षय तृतीया पर्व साथ -साथ होने से पुलिस ने माकूल सुरक्षा -व्यवस्था की हैं।

बम डिस्पोजल टीम ने सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की चेकिंग 

उन्होंने कहा कि ईद व परशुराम जयंती के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आज बम डिस्पोजल टीम ने तावडू, नूंह व फिरोजपुर झिरका में सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की है। उन्होंने बताया कि नमाज अता करने वाले ईदगाह, मस्जिदों के पास इस बार अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है और विवाह-शादियों में नियमों को ताक में रखकर नाबालिगों की शादियों पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। उन्होंने तीखे तेवर में यह भी कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों से कड़ाई से निपटेंगे।

 

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE