District Level Quarterly Review Meeting of Banks, सभी बैंकर्स उपभोक्ताओं के प्रति बने जवाबदेह: अतिरिक्त उपायुक्त

0
360
District Level Quarterly Review Meeting of Banks
District Level Quarterly Review Meeting of Banks

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

District Level Quarterly Review Meeting of Banks: एडीसी वीना हुड्डा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैंको की जिला स्तरीय त्रेमासिक समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी बैंकों के प्रतिनिधि अपने व्यवहार में कुशलता लाए और बैंकों में आने वाले उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें। इस बैठक मेंं एलडीएम कमल गिरीधर ने बैठक में सम्बंधित प्रस्ताव रखे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों और सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को आम आदमी तक पंहुचाना उनकी प्राथमिकता है क्योंकि ग्रामीण विकास केन्द्र, प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। District Level Quarterly Review Meeting of Banks

 

District Level Quarterly Review Meeting of Banks
District Level Quarterly Review Meeting of Banks

सभी बैंक नाबार्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करें

सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन को सुदृढ बनाने के लिए वे लीक से हटकर काम करेंगे। यह एक सामाजिक दायित्व भी है। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में नाबार्ड बैंक की अहम भूमिका रही है। नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए मूलभूत प्रस्ताव तैयार किया गया है। सभी बैंक नाबार्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करें। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है उनका केवल एक ही उद्ेश्य होता है कि वे योजनाएं जिस क्षेत्र का लक्ष्य निर्धारित कर बनाई गई है क्योंकि कोरोनाकाल में लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना बहुत जरूरी है और इसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार बहुत खुले मन से योजनाएं बना रही है ताकि लोगों को जीवन स्तर बेहतर हो सके। District Level Quarterly Review Meeting of Banks

निर्धारित समय में लक्ष्य को हासिल किया जाएगा

एलडीएम कमल गिरधर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 36 बैंकों के तहत 265 ब्रांच काम कर रही हैं और जिला ऋण योजना के तहत कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र, एमएसएमई, प्राथमिक क्षेत्रों के लोन जैसे हाऊसिंग लोन, एजुकेशन लोन और अन्य रिटेल लोन के लिए लक्ष्य निर्धारित करने हेतु सभी बैंकों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं और निर्धारित समय में इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि व अन्य सम्बंधित क्षेत्रों में 90 प्रतिशत, एमएसएमइ में 106 प्रतिशत, दूसरे प्राथमिक क्षेत्रों में 54 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। दिसम्बर 2021 तक 6452 करोड़ रूपये उक्त क्षेत्रों में खर्च करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 5898 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं जोकि 91 प्रतिशत हैं। District Level Quarterly Review Meeting of Banks

स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण देने राशि को बढ़ाया गया है

नाबार्ड के एजीएम कुशल दीप ने बैठक में सबको सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्राथमिकता क्षेत्र में जो भी ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है उसे सभी बैंक गम्भीरता से लें। स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण देने राशि को बढ़ाया गया है। प्राय देखने में आया है कि स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण देने में आनाकानी कर देते हैं इसलिए कोई भी बैंक स्वयं सहायता समूह को ऋण देने में संकोच ना करे यह सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि यदि स्वयं सहायता समूह के सदस्य में से किसी के परिवार का सदस्य बैंक का डिफाल्टर भी है तो भी उसे बैंक ऋण देने से मना नही कर सकता। District Level Quarterly Review Meeting of Banks

ग्राहक सुरक्षा के बारे में आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें

आरबीआई की एजीएम शालिनी जैन ने आरबीआई की ओर से जारी गाईडलाईन्स को बताते हुए सभी बैंकों से अपील की कि वे आरबीआई की थीम डिजिटल चुनों सुरक्षा के.ई. के साथ को लेकर चलें। आज के समय में आरबीआई अभियान और सुरक्षित बैंकिंग की दिशा में काम कर रहा है। बैंकों की सुविधा, सुरक्षा उपायों और ग्राहक सुरक्षा के बारे में आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। बैंकों को अपनी वैबासाईट, स्क्रीन, एटीएम आदि के हॉम पेज पर पोस्टरों के हिन्दी और अंग्रेजी संशकरणों को अपलोड करें। सभी आरबीआई द्वारा शुरू की गई नई यूपीआई सेवा के बारे में अवगत करवाएं। बैठक में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ललित कुमार और पीएनबी के उपप्रबंधक महेन्द्र कुमार के साथ-साथ विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। District Level Quarterly Review Meeting of Banks

 

Also Read :  ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फलों, सब्जियों की कीमतों में उछाल

Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE