National Unity Day : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन

0
103
National Unity Day
National Unity Day
Aaj Samaj (आज समाज),National Unity Day,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में जिला प्रशासन पानीपत हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और आर्य बाल भारती स्कूल प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर सुरजीत कुमार रहे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा अति विशिष्ट अतिथि रहे। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला प्रभारी विनोद वत्स तथा नोडल अधिकारी दीपक कपूर और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि एस डी ओ रामपाल आर्य, प्राचार्य सत्यवान आर्य, कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक और ओम दत्त आर्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने की। कोषाध्यक्ष राम मेहर शास्त्री डी ओ सी सुनील कुमार पंकज कौशिक और श्रीधर ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

33 यूनिट रक्त एकत्रित किया

इस अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के प्रतिभाशाली 343 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। समारोह में पहुंचने पर उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी का स्वागत किया और डीपी जगदीश ने सभी का आभार व्यक्त किया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के अंतरराष्ट्रीय कमिश्नर सुरजीत कुमार ने कहा कि आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती को यह देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। लोह पुरुष सरदार पटेल ने भारत की सभी रियासतों को जोड़कर एक विशाल भारत की रचना की। आज हमारा देश उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनने जा रहा है।

छात्र वार्षिक परीक्षा में करते हैं जिला का नाम रोशन 

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना सभी संस्थाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आर्य बाल भारती विद्यालय के छात्र जहां वार्षिक परीक्षा में जिला का नाम रोशन करते हैं, वहीं खेल गतिविधियों, कला विषयों में ही नहीं चरित्र निर्माण के मामले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस विद्यालय के गांव बबैल के छोटे से किसान परिवार के छात्र नितेश ने वर्ष 2023 की 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा आईआईटी और एनडीए की परीक्षा उच्च अंकों में पास करके यह साबित कर दिया है कि यह विद्यालय हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
SHARE