Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women यूथ वीरांगनाओं ने 25 गर्भवती महिलाओं को बांटा पौष्टिक आहार

0
670
Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women

Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women यूथ वीरांगनाओं ने 25 गर्भवती महिलाओं को बांटा पौष्टिक आहार

मनोज वर्मा , कैथल।

Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women : यूथ वीरांगनाओं ने गांव मानस के स्वास्थ्य केन्द्र में 25 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार बांटा और साथ ही मास्क वितरित किए। पौष्टिक आहार में मूँग दाल, चना दाल, काले चने, दलिया, सोयाबीन, गुड़, फल, आदि वितरित किए गए।(Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women) महिलाओं को ईश्वर ने एक ऐसा वरदान दिया है की, वह पीढ़ी को आगे बढ़ा सकती हैं, नन्ही सी जान को जन्म दे कर महिलाओं को अपने खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उनकी कोख में जो बच्चा पल रहा है, उसे अच्छा खाने को मिले और वह अच्छे से और अच्छे स्वास्थ्य के साथ इस दुनिया में आए।

बच्चे के स्वास्थ्य और खान पान का पूरा ध्यान रखें

Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women

इसी विषय को लेकर यूथ वीरांगनाओं ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया और उन्हें समझाया की, वह अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य और खान पान का पूरा ध्यान रखें।(Distributed Nutritious Food to 25 Pregnant Women)  इस अवसर पर गांव के सरपंच रूपेश, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर मीनू और पूनम सहायक वहां उपस्थित थे। उन्होंने यूथ वीरांगनाओं के इस कार्य को बहुत सराहा और कहा की, आज के समय में किसी के पास अपनों के लिए समय नहीं है और यूथ वीरांगनांए एक ऐसी संस्था है जो हर एक इंसान के लिए कुछ ना कुछ सहायता करती है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर यूथ वीरांगना जि़ला अध्यक्ष रूबी अरोड़ा संग वीना, पूजा ढींगरा, ममता, अनिता, गीता, पूनम, सुनीता, कंचन, नीलम, रितु, नीता, इंदू, संतोष आदि उपस्थित थी।

Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE