महिलाओं और बच्चों को किए मास्क वितरित

0
307
mask
mask

करनाल (प्रवीण वालिया): विकास और पंचायत विभाग, हरियाणा के महानिदेशक आर.सी. बिधान के निदेर्शानुसार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी की संयुक्त टीम विशाल सिंह रघुवंशी, जेण्डर एवं महिला सशक्तिकरण विशेषज्ञ, पुनीत देवराज, क्षमतावर्धन एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ द्वारा पानीपत जिले की झट्टीपुर ग्राम पंचायत जोकि राष्ट्रीय स्तर पर चाईल्ड प्रफेंडली अवार्ड जीत चुकी है, का दौरा किया गया। इस दौरान टीम ने ग्राम पंचायत झट्टीपुर की आंगनवाड़ी एवं स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद महिला एवं बच्चों को मास्क वितरित किए गए साथ ही साथ महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर, आशा एवं आंगनवाड़ी वर्कर का बच्चों एवं किशारियों से सम्बन्धित विषयों पर क्षमतावर्धन किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक कुमार से मिलकर उनके द्वारा किए गये कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई।

इस दौरान सरपंच की उत्सुकता को देखते हुए टीम द्वारा उनके गांव को मॉडल ग्राम पंचायत में तबदील करने हेतु जानकारी प्रदान की गई। जिला परिषद, पानीपत की सहायता से झट्टीपुर के माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं में र्स्माट क्लास का प्रबंध तथा कक्षाओं की दीवारों पर सुंदर एवं रचनात्मक चित्रण किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल के प्रांगण में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल का मैदान तथा ओपॅन एयर जिम का निर्माण भी करवाया गया है। टीम द्वारा ग्राम पंचायत तथा विद्यालय के शिक्षकों को सुझाव दिए गए कि बच्चों की रचनात्मकता को बनाए रखने हुए नये प्रयास करते रहें ताकि ग्राम पंचायत झट्टीपुर राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में उभरकर आ सके। इसी श्रृंखला में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान की टीम हरियाणा राज्य के गत वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्डी ग्राम पंचायतों द्वारा की गई गतिविध्यिों का उल्लेख करते हुए अन्य पंचायतों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

SHARE