अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा

0
155
Disabled artificial limb assistance camp will be organized at Agarwal Mandi Jain Sthanak.
Disabled artificial limb assistance camp will be organized at Agarwal Mandi Jain Sthanak.
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : जैन समाज द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधान गौतम जैन बताया कि श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन सभा अग्रवाल मंडी पानीपत की ओर से 19 नवम्बर को भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा, महामंत्री राजेंद्र जैन ने बताया डॉ साइमन थॉमस की टीम हड्डियों से संबंधित घुटनों की जांच, कूल्हे की जांच, हड्डियों से संबंधित जांच की जाएगी। सुशील जैन ने बताया डॉक्टर सिमान थॉमस, दिवेश गुलाटी, लक्ष्य गोयल, नर्गेश अग्रवाल की टीम हड्डियों से संबंधित सभी जांच करेगी। समाजसेवी प्रवीण जैन ने बताया जैन समाज की सुरु से ही सोच है जितना हो सके उतनी जरूरतमंदों की सेवा हो सके उतना ही कम है। उसी कड़ी में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायता शिविर लगाया जाएगा जिसमें जरूरत मंद दिव्यांग भाईयो के क्रतिम अंग के माप लिए जायेंगे। दिव्यांग भाई अपना आधार कार्ड सर्टिफिकेट और एक पासपोर्ट फोटो साथ लेकर आए। मौके पर सुभाष जैन, सत्य प्रकाश जैन, नीरज जैन, श्रीपाल जैन, गंगा गुप्ता, राजू जैन, आदिश जैन, विकास अग्रवाल, राजपाल, सूरज प्रेम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
SHARE