Deputy Commissioner Monika Gupta : लॉजिस्टिक से राजमार्ग 148 बी के रास्ते की अड़चन दूर

0
134
इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब का नक्शा देखती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब का नक्शा देखती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  •  उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ग्राम पंचायत के साथ बैठककर बनाई सहमति
  • सर्कल रेट पर ली जाएगी 120 कनाल 5 मरला जमीन
  • रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा आईएमएलएच : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monika Gupta , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नारनौल शहर के नजदीक बन रहे इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब के लिए राजमार्ग 148 बी से ताजीपुर तक जाने वाले सड़क मार्ग के संबंध में आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने लघु सचिवालय नारनौल में ग्राम पंचायत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में 120 कनाल 5 मरला जमीन के लिए पंचायत ने अपना प्रस्ताव देने पर सहमति दी। डीसी ने कहा कि इस जिले के लिए इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। पूरे देश में ऐसे आठ प्रोजेक्ट है जिनमें से एक इस जिले में तैयार हुआ है। यह इस जिला व राज्य के लिए बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत गंभीर हैं। ऐसे में अब ग्राम पंचायत जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए निर्धारित जमीन का प्रस्ताव दे। उपायुक्त ने कहा कि सर्कल रेट के हिसाब से यह जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी। यह ग्राम पंचायत के भी हित में है कि उसके पास विकास कार्यों के लिए पैसा रहेगा। दरअसल राजमार्ग 148 बी से इस प्रोजेक्ट तक एक सड़क मार्ग बनाया जाना है। इसमें 120 कनाल 6 मरला जमीन पंचायत की है। आज ग्राम पंचायत ने इस जमीन पर अपनी सहमति दी।

इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, एचएसआईआईडीसी के एजीएम एसएस लांबा, बीडीपीओ प्रमोद कुमार तथा नायब तहसीलदार गजे सिंह के अलावा ग्राम पंचायत के सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त

यह भी पढ़ें :  High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE