Deputy Commissioner Monica Gupta : इस बार शनिवार व रविवार को भी अपने मतदान केंद्र पर बैठेंगे सभी बीएलओ

0
91
मतदान केंद्र
मतदान केंद्र

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की दिशा निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता वोट बनवाने व कटवाने के लिए 4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) को बीएलओ से संपर्क कर सकता है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6 मतदाता सूची से नाम हटवाने, फार्म नंबर 7 शुद्धिकरण, फार्म नंबर 8 में दावे व आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर तक दावे आपत्ति प्राप्त की जाएंगी।

4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आम जनता से दावे आपतियां (फार्म नंबर 6, 7 व 8) प्राप्त करने व अधिक से अधिक युवाओं के वोट बनाने तथा सभी बीएलओ एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कार्यरत सभी बीएलओ 4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहते हुए दावे आपतियां (फार्म नंबर 6, 7, 8) प्राप्त करेगें व इसके साथ ही अपने बूथ का एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करेगें। इसके अतिरिक्त सभी सुपरवाईजर उनके अधीन सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : कांग्रेस मृत स्थिति में फिर लोग कांग्रेस पर कैसे विश्वास करेंगे

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत

 

SHARE