Deputy Commissioner Monica Gupta ने खनन से प्रभावित गांवों के विकास के संबंध में ली जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

0
138
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज लघु सचिवालय नारनौल में खनन से प्रभावित गांवों के विकास के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी ने अधिकारियों से बारी-बारी से खनन प्रभावित गांवों के स्कूलों में ई-लाइब्रेरी, फर्नीचर, वाटर कूलर, रास्ते, खेल ग्राउंड के ट्रैक आदि के चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चले रहे विकास कार्यों को और गतिमय बनाए ताकि निर्धारित समय में कार्यों का पूरा किया जा सके। आगे जो भी विकास कार्य करवाने है उसके लिए विभागीय अधिकारी प्रपोजल बनाकर भेजें। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश कि समय-समय पर खनन प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माइनिंग तथा क्रैशर जोन में सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों की पालना होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डॉ. मंगल सैन, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य, डीडीपीओ आशीष मान, माइनिंग अधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE