Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : स्कूलों का नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के लिये उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जताया आभार 

0
148
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्षा रणदीप कौल व शुभम गुप्ता।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्षा रणदीप कौल व शुभम गुप्ता।
Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Chief Minister Dushyant Chautala,मनोज वर्मा,कैथल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जेजेपी और बीजेपी ने गठबंधन सरकार ने राज्य के सैंकड़ो स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की है। जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताते हुए जिले के दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। जेजेपी जिला प्रवक्ता शुभम गुप्ता ने  विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि ज़िले के 20  सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों व स्वंत्रता सेनानियों के नाम पर किया गया है।
शुभम गुप्ता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला सरकार में उपमुख्यमंत्री के नाते प्रदेश की जनता के प्रति अपने दायित्व को बखुबी निभा रहे है। दुष्यंत चौटाला का प्रयास रहता है कि समाज में हर वर्ग को उचित मान सम्मान मिले। इन स्कूलों का नाम करण स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर करने से समाज के युवाओं को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम की नई प्रेरणा मिलेगी।
SHARE