Department Of Nutritional Biology : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी पर केंद्रित सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

0
57
कार्यशाला के समापन सत्र के अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं प्रतिभागी।
कार्यशाला के समापन सत्र के अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं प्रतिभागी।
  • पोषण जीवविज्ञान विभाग द्वारा किया गया आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Department Of Nutritional Biology, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पोषण जीवविज्ञान विभाग द्वारा हाइपोविटामिनोसिस डी के आंकलन व प्रबंधन पर केंद्रित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। एसईआरबी-डीएसटी द्वारा वित्त पोषित इस कार्यशाला में देशभर से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने विद्यार्थियों में कौशल विकास बढ़ाने में इस तरह के आयोजनों को महत्त्वपूर्ण बताया।

विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की निदेशक व स्कूल ऑफ इंटर डिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेस की अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कार्यशाला के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गैर-संचारी रोगों से विटामिन डी के संबंध पर जोर दिया और प्रतिभागियों को अपने अनुसंधान क्षेत्रों में सीखे गए कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कांति प्रकाश शर्मा ने कहा कि बहुत संख्या में लोग इस मूक महामारी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करके इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यशाला आयोजक डॉ. अनीता कुमारी ने बताया कि आयोजन में केंद्रीय विश्वविद्यालय मिजोरम, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईएआरआई, नई दिल्ली, श्री केएनएयू, राजस्थान, जीजेयूएसएंडटी, हिसार से सम्मिलित विशेषज्ञों ने एंथ्रोपोमेट्रिक माप, एलिसा तकनीक का उपयोग करके विटामिन डी के स्तर का अनुमान, कैल्शियम अनुमान, सीबीसी प्रोफाइलिंग, विटामिन डी समृद्ध कार्यात्मक खाद्य उत्पादों का विकास, इसके पोषक तत्व प्रोफाइलिंग, संवेदी मूल्यांकन, जैव सूचनात्मक प्रशिक्षण जैसे अनुक्रम पुनर्प्राप्ति जैसे विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. अश्वनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार, डॉ. तेजपाल ढ़ेवा, डॉ. सविता बुधवार सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम

 

SHARE