चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को

0
217
Remove term: Demonstration of class IV employees at District Secretariat on 28 Demonstration of class IV employees at District Secretariat on 28
Remove term: Demonstration of class IV employees at District Secretariat on 28 Demonstration of class IV employees at District Secretariat on 28

मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन संबध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जवाहर पार्क में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान छज्जू राम और मंच संचालन जिला सचिव कपिल सिरोही ने किया।

प्रदर्शन में शामिल कर्मी के निलंबर की आलोचना

जिला प्रधान छज्जू राम और मुख्य सलाहकार ईश्वर सिरोही ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से डीसी रेट कम करने पर आगामी 28 सितम्बर को चतुर्थ श्रेणी पार्ट टाइम व रेगुलर कर्मचारी प्रदेश भर मे सभी जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे और कहा कि जो सफाई कर्मचारी बिना वेतन के कई सालों से स्कूलों में कार्य कर रहे है। शिक्षा विभाग ने जो बजट दिया है वह राशि सीधे उन कर्मचारियों के खाते में डालनी चाहिए और जिला कमेटी ने जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रदर्शन में शामिल प्राथमिक अध्यापक सुरेश द्रविड़ के निलम्बन की कड़े शब्दों मे निंदा की और चिराग योजना को वापिस लेने की मांग की।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर ब्लॉक प्रधान राजेन्द्र,बलवान, राममेहर, सोनू, रामपाल रत्ती, संगठन सचिव रघुबीर सिंह, बलकार सिंह,पूर्ण बहादुर पुलिस विभाग, जिला सहसचिव मिया सिंह सिंहमार समेत समस्त जिला कमेटी,सभी ब्लॉकों के प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण

ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक

ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच

ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE