Delhi School News : SC की फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

0
1084
Delhi School News

Delhi School News

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

दिल्‍ली सरकार ने वायु प्रदूषण के कहर के बीच 29 नवंबर को फिर से स्‍कूल और कॉलेज खोले थे। वहीं, आज यानी गुरुवार को प्रदूषण को लेकर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिल्‍ली सरकार को स्कूल खोलने पर जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार को फटकार लगाते हुए 24 घंटे का समय दिया था। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि अगर प्रदूषण कम करने के लिए 24 घंटे में कड़े कदम नहीं उठाए गए तो सुप्रीम कोर्ट टास्क फोर्स का गठन करेगा। चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कार्यवाही के दौरान केंद्र से पूछा है कि आखिर प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है।

Also Read : Crime News In Rohtak रोहतक में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को बदमाशों ने मारी गोली

कल से दिल्ली के सभी स्कूल बंद : दिल्ली सरकार (Delhi School News)

अब सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में शुक्रवार से सभी स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी गई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल कब से खुलेंगे फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

Also Read : Omicron Variants Latest Update अब तक 23 देशो में ओमीक्रॉन वेरिएंट की दस्तक

कोर्ट ने पूछा- जब वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों के लिए है तो बच्चों को क्यों फोर्स किया जा रहा है? (Delhi School News)

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों फोर्स किया जा रहा है? कोर्ट ने कहा कि सरकार ने हमें एफिडेविट में बताया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडक्स सबसे खराब (Delhi School News)

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडक्स (एक्यूआई) हवा की गुणवत्ता में आज भी सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज हुआ। हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE