करीब 18 घंटे बाद सुचारू हो सका दिल्ली रोहतक रेल यातायात

0
239
delhi rohtak rail traffic became smooth after about 18 hours

सोमवार सुबह करीब सवा 6 बजे पॉवर को रेलवे टै्रक पर दौड़ा लिया जायजा

आज समाज डिजिटल,सांपला:

दिल्ली रोहतक रेलवे यातायात करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद सुचारू हो सका । रेलवे टै्रक पर पलटे सभी आठ डिब्बों को हटाने के बाद सोमवार सुबह करीब सवा 6 बजे पॉवर इंजन को टै्रक पर दौडा जायजा लिया । इंजीनियरिंग टीम द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद पहले मालगाड़ी फिर छिंडवाड़ा एक्सप्रेस को टै्रक से गुजरने की इजाजत आला अधिकारियों द्वारा दी गई। हालांकि डीआरएम ङ्क्षडपी गर्ग के नेतृत्व में चले अभियान में एडीआरएम,जीएम सहित करीब दो सौ से ज्यादा मेन पॉवर लगी हुई थी। काम को तीव्र गति देने के लिए रोहतक के अलावद, बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर, गोहाना और यूपी के मुजफ्फर नगर से भी रात के समय लेबर को बुलाया गया। रेलवे निगम द्वारा सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक यातायात सुचारू करने का दावा किया जा रहा था। लेकिन निर्धारित समय से करीब दो घंटे पहले ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया ।

 

SHARE