स्वतंत्रता दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, 10 हजार जवान तैनात, सुरक्षा के किए इंतजाम

0
314
Delhi Police on high alert before Independence Day, 10 thousand soldiers deployed, security arrangements made
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा के चाक-चैबंद इंतजाम किए हैं। व्यापक सुरक्षा इंतजाम को लेकर प्रभावी तरीके से तैयारी चल रही है। यह कहना है कि दिल्ली पुलिस का। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ एरिया को कंटेंट करने का इंतजाम किया गया है।

केंद्रीय एजेंसियों के साथ स्टेट एजेंसी सुरक्षा की कर रही तैयारी 

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर स्टेट एजेंसी सुरक्षा की तैयारी कर रही है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा चेकिंग की जा रही है। सिक्योरिटी स्टाफ की भी अच्छी तरह से ट्रेनिंग की जा रही है। बलून, पतंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। होटल, गेस्ट हाउस को अलर्ट कर दिया है। उन्हें संदिग्ध को लेकर किसी भी तरह की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि लोग पुलिस का सहयोग करेंगे।

पुलिस ने सुरक्षा के किए यह इंतजाम

  1. – लालकिले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए
  2. – ड्रोन और पैरा ग्लाइडर्स के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं
  3. – इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन भी किया गया है। शेयरिंग ऑफ इन्फॉर्मेशन कर रहे हैं
  4. – मॉक ड्रिल और मैसिव चेकिंग चल रही है
  5. – 400 से ज्यादा काइट कैचर्स बलून और पतंगों को रोकने के लिए लगाए गए
  6. – दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने रोहिंग्या के लिए पहले से ही इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म बनाया हुआ है
  7. – सर्वेंट और टेनेंट वेरिफिकेशन भी किए जा रहे है
SHARE