Delhi Liquor Policy Scam:  मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई

0
235
Delhi Liquor Policy
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई।

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Liquor Policy Scam, नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अभी जेल में रहेंगे। दिल्ली की नई आबकारी नीति से जुड़े घोटाले को लेकर सीबीआई के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत गुरुवार को 12 मई तक बढ़ा दी गई। न्यायिक हिरासत खत्म होने पर सिसोदिया को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

25 अप्रैल को पहला आरोप पत्र दाखिल किया

सिसोदिया के वकील ने अदालत को बताया कि सीबीआई मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को चार्जशीट की ई-कॉपी सिसोदिया को देने का निर्देश दिया। बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में पहली बार सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

पूरक आरोप पत्र में इनके नाम भी

सीबीआई के पहले पूरक आरोप पत्र में सिसोदिया के साथ ही शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे व हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला का भी नाम शामिल है। इसके अलावा शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे निर्णय सुनाएगा।

कोर्ट ने 18 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रखा

निर्णय तैयार नहीं होने के कारण बुधवार को फैसला नहीं सुनाया गया। 18 अप्रैल को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला 28 अप्रैल को चार बजे सुनाया जाएगा। मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE