किशोरों को दिया संदेश, अभी सीखो, नहीं तो पीछे छूट जाओगे
DeepMind (आज समाज) नई दिल्ली: अगले 5 वर्षों में एआई नौकरियों पर असर डालेगा। यह कहना है गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसबिस का। उन्होंने किशोरों को साफ संदेश दिया है कि अभी सीखो, नहीं तो पीछे छूट जाओगे। गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसबिस ने किशोरों को साफ संदेश दिया है कि अभी सीखो, नहीं तो पीछे छूट जाओगे। डीपमाइंड वही एडवांस रिसर्च लैब है जिसने जेमिनी चैटबॉट और अन्य उच्चस्तरीय अक तकनीकों को विकसित किया है। यह लैब एजीआई (आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस) यानी इंसानी स्तर की बुद्धिमत्ता वाली एआई विकसित करने की दिशा में गूगल की सबसे बड़ी कोशिशों का नेतृत्व कर रही है।
हाल ही में Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में डेमिस हसबिस ने कहा कि एजीआई को हकीकत में बदलने में अब एक दशक से भी कम का समय लग सकता है। उन्होंने प्रसिद्ध टेक पॉडकास्ट Hard Fork में कहा कि आने वाले 5 से 10 वर्षों में AI नौकरियों को पूरी तरह से बदल सकता है। उनका कहना है, जैसे इंटरनेट ने मिलेनियल्स को और स्मार्टफोन ने Gen Z को परिभाषित किया, वैसे ही जनरेटिव AI, Gen Alpha की पहचान बनने वाला है।