हरियाणा: पीड़ित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त सीट देने का निर्णय

0
408

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद ने कोरोना महामारी में अभिभावकों को खो चुके विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पीड़ित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त सीट तथा फीस माफी का प्रावधान करने का निर्णय लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऐसे विद्यार्थियों से 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में यूजीसी द्वारा अनुमोदित सभी पाठ्यक्रमों में कोरोना से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त सीट जोड़ी गई है। अतिरिक्त सीटों पर दाखिले के लिए विद्यार्थियों को 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए पंजीकरण शुल्क केवल 100 रुपए रखा गया है, जोकि अन्य विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपए है।

SHARE