Davinder Singh gave confidential life of the country to Pakistan High Commission: दविंदर सिंह ने देश की गोपनीय जान पाकिस्तान उच्चायोग को दी

0
176

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का पाकिस्तानी आतंकियों के साथ कनेक्शन सामने आया था। उन्हें आतंकियों की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब कुछ नए तथ्य सामने आए हैं दविंदर सिंह नेपाकिस्तान उच्चायोग को कथित तौर पर कई संवेदनशील जानकारियांदी। अधिकारियोने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के जिन अधिकारियों को भारत से जासूसी केमामले में वापस भेजा गया था दविंदर सिंह उनके भी संपर्क में था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग दविंदर को गोपनीय जानकारी निकलवाने के लिए तैयार कर रहा था। एनआईए ने दविंदर सिंह के सोशल मीडिया एकाउंट की भी जांच की है। जिसमें पाकिस्तानी उच्चायोग के यहां से वापस भेजे गए कर्मचारियों के साथ दविंदर की साठ गांठ की भूमिका सामने आई है। एनआईए ने सिंह और पांच अन्य के खिलाफ कथित तौर पर हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठन के साथ मिलकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में छह जुलाई को एक आरोपपत्र दाखिल किया था। गिरफ्तारी से पहले दविंदर श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमान अपहरणरोधी यूनिट में तैनात था।

SHARE