Covid Updation: फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 265 नए मामले

0
547
Covid Updation
फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 265 नए मामले

आज डिजिटल, नई दिल्ली, (Covid Updation:): देश में कुछ दिन से कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। कुछ दिन से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। नए मामलों की संख्या में रोज थोड़ी की वृद्धि दज की जा रही है मगर मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले आए। इस दौरान कोविड के तीन मरीजों की मौत हो गई।

सक्रिय मामलों में 2,706 की गिरावट

भारत में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए थे। आज 265 नए मामले सामने आने के बाद महामारी की शुरुआत से अब तक देश में आए कोविड-19 के केसों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई। सक्रिय मामलों में 2,706 की गिरावट देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुरुआत से अब तक मरने वालों की संख्या 5,30,705 हो गई है। बीते 24 घंटो में एक मौत कर्नाटक में और कोरोना से दो मरीजों की मौत केरल में हुई है।

सक्रिय मामलों में 24 घंटों में 947 मामलों की कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार आज कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.17 फीसदी रही है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.15 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 1,57,671 टेस्ट किए गए हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 947 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 44145238 हुई

महामारी की शुरुआत से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45, 238 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों में से 1.19 प्रतिशत ने प्रकोप के बाद से दम तोड़ दिया। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

अगस्त, 2020 से 25 जनवरी 2022 तक 4 करोड़ केस

गौरतलब है कि सात अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 और 19 दिसंबर, 2020 को भारत में कोरोना के मामलों ने एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।

ये भी पढ़ें : XBB.1.5 Corona Variant In India: भारत पहुंचा कोरोना का खतरनाक एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट, गुजरात में मिला पहला मामला

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE