XBB.1.5 Corona Variant In India: भारत पहुंचा कोरोना का खतरनाक एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट, गुजरात में मिला पहला मामला

0
1052
XBB.1.5 Corona Variant In India
भारत पहुंचा कोरोना का खतरनाक वैरिएंट एक्सबीबी.1.5, गुजरात में मिला पहला मामला

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (XBB.1.5 Corona Variant In India)कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट एक्सबीबी.1.5 की भारत में भी एंट्री हो गई है। अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार यह पिछले स्ट्रेन से 120 गुना ज्यादा संक्रामक है और गुजरात में इसका पहला मामला मिला है। चीन मूल के अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ एरिक फेगल डिंग ने कहा है कि एक्सबीबी.1.5 सबसे पहले अमेरिका में मिला था।

तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर

एरिक फेगल डिंग का कहना है कि यह पिछले बीक्यू.1 वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। उन्होंने इस वैरिएंट के चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। डिंग के मुताबिक एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वैरिएंट के मॉडल की स्टडी की है। यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

एक्सबीबी.1.5 की रीप्रोडक्शन वैल्यू बीक्यु.1 से ज्यादा

बीक्यु.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था एक्सबीबी.1.5 उतने लोगों को 17 दिन में संक्रमित कर रहा है। इसकी आर वैल्यू यानी रीप्रोडक्शन वैल्यू बीक्यु.1 से ज्यादा है। आर वैल्यू से पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं या हो सकते हैं। एक्सबीबी.1.5 क्रिसमस से पहले बीक्यु.1 के मुकाबले 108 फीसदी की रफ्तार से फैल रहा था। क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120 फीसदी हो गई है।

अमेरिका 40 फीसदी मामले बढ़े

स्वास्थ्य विशेषज्ञ एरिक ने दावा किया है कि सीडीसी ने पिछले दो सप्ताह में एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट के सही आंकड़े जारी नहीं किए। उन्होंने एक के बाद एक 17 ट्वीट कर आरोप लगाया कि चीन की तरह ही अमेरिका भी कोरोना के नए वैरिएंट का डेटा छिपा रहा है। एरिक ने अमेरिका के डिजीज कंट्रोल सेंटर के कुछ आंकड़ों की फोटो शेयर की हैं। उनके मुताबिक कोरोना के ये आंकड़ें सीडीसी ने रिलीज नहीं किए थे। एरिक का दावा है कि सेंटर ने नए वैरिएंट से जुड़े मामलों में एकदम एक फीसदी से 40 फीसदी तक का उछाल दिखा दिया। अमेरिका में दिसंबर में इस नए कोरोना वैरिएंट के मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

भारत  में कोविड-19 के कल से नए मामले 17 कम , 24 घंटों में 226

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गयी जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,653 हो गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, महामारी की शुरुआत से अब तक कोविड से देश में मरने वालों की संख्या 5,30,702 है, जिसमें केरल द्वारा तीन मौतों को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : Corona Case Update: कोविड-19 के 243 नए मामले, एक मरीज की मौत

ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE