Corona virus effect: India removed from shooting World Cup in Cyprus: कोरोना वायरस प्रभाव : साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटा भारत

0
215

नई दिल्ली। भारत कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले आगामी निशानेबाजी विश्व कप से हट गया। शॉटगन विश्व कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त है, जिसका आयोजन चार से 13 मार्च के बीच किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (आईएसएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया।
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस एकमात्र कारण है, जिससे हमने हटने का फैसला किया। ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि विश्व भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं। भारत 16 से 26 मार्च के बीच डा. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त विश्व कप की मेजबानी करेगा। साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग थलग रखा गया है।

 

SHARE