Corona Vaccine – UK approves Pfizer and Bioentech vaccine: कोरोना वैक्सीन- ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन को दी मंजूरी,

0
169

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया के कई देशों में तबाही मचाई है। दुनिया के कई देश कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। जल्द ही कोरोना वैक्सीन दुनिया के आम आदमी के लिए उपलब्ध होनेकी उम्मीद है। इस बीच ब्रिटेन मेंफाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। ब्रिटेन यूरोप का ऐसा पहला देश है जिसने कोविड-19 वैक्सीन के टीके को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95% से अधिक प्रभावी पाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रिटेन को अगले वर्ष केअंत तक चार करोड़डोज मिलने संभावना है। जिससे ब्रिटेन की एक तिहाई जनता को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा सकेगी। इस कोरोना वैक्सीन को प्रमुख अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक नेएकसाथ विकसित किया है। कोरोना केसंबंध में इस कंपनी ने दावा किया था कि परीक्षण केदौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल के लोगों पर कारगर साबित हुआ है। ब्रिटेन में टीकाकरण के लिए जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरी ओर फाइजर और बायोएनटेक ने यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी के समक्ष भी कोरोना वायरस के उनके टीके को मंजूरी के लिए एक आवेदन सौंपा है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को सौंपे गए आवेदन की समीक्षा प्रक्रिया को पूरा किया गया।

SHARE