कोरोना: हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा मौतें

0
355

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
कोरोना की दूसरी लहर धीमा पड़ चुकी है लेकिन तीसरी लहर का अंदेशा एक्सपर्ट्स निरंतर जता रहे हैं। ऐसे में इसको लेकर पुख्ता तैयारियों की जरूरत है। सरकार भी निरंतर दावा कर रही है कि वो कोरोना को हराने के लिए हर संभव रणनीति में बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सामने आया है कि हरियाणा में जब से कोरोना ने दस्तक दी है, अब तक कुल 9635 मरीजों की जिंदगी बीमारी ने लील ली है जो कि बेहद ही दुखद है। इसका खुलासा हुआ 20 अगस्त को मानसून सत्र के पहले दिन प्रस्तुत किए डाटा से। हालांकि विपक्ष ने कहा कि मौत का आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा है। ये मौत के आंकड़ा 24 मार्च 2021 से लेकर 31 जुलाई 2021 तक के हैं। कोरोना का कहर सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे पड़ने वाले जिलों में पड़ा है। इसका मुख्य कारण रहा है कि वो दिल्ली से सटे हैं जहां सबसे अधिक केस आए। प्रदेश में हिसार अकेला ऐसा राज्य है जहां मौत का आंकड़ा 4 अंकों में है। वहां 1037 लोगों ने कोरोना के चलते जिंदगी गंवा दी। ऐसे में साफ है कि हिसार ने कोरोना का दंश सबसे ज्यादा झेला है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना ने जमकर कोहराम मचाया है। हिसार के बाद बीमारी के चलते सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई हैं और वहां आंकड़ा 919 रहा है। बीमारी के सबसे ज्यादा मरीज भी यहीं रिपोर्ट हुए हैं जो कि स्थिति को बयां करने के लिए काफी है। इसके बाद स्थान आता है फरीदाबाद जिले का जहां 716 मरीजों को चलते जान गंवानी पड़ी।

SHARE