Corona infection-Gautam budh nagar-sick figures reached 179, cured 102: कोरोना संक्रमण-बीमारों का आंकड़ा पहुंचा 179, ठीक हुए 102

0
206
नोएडा।   एक मई को 17, दो मई को चार, तीन मई को आठ और चार मई को 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज! गौतमबुद्ध नगर में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थामे नहीं थम रही है। जिले में चार दिन में 41 नये मरीज मिले हैं। सोमवार को एक ही दिन में 12 नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथपैर फूल गये हैं।
सोमवार को कोविड19 के 12 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अबतक मिले कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 179 हो गयी है। पिछले चौबीस घंटों में मिली 82 रिपोर्ट में सोमवार को 12 लोग पॉजिटिव मिले और 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
जिला सविंलांस अधिकारी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक सोमवार को 82 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिसमें 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जबकि 70 रिपोर्ट निगेटिव हैं। अब तक पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 179 हो गयी है। अब तक 3722 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। सोमवार को मिले 12 संक्रमित मरीजों में चार लोग सेक्टर 30 नोएडा के ही हैं। इसके अलावा 22 साल का एक युवक एडवोकेट कालोनी पाई-1 ग्रेटर नोएडा, 44 साल का एक पुरुष सलारपुरगांव, 51 साल का एक बुजुर्ग पाई-3 ग्रेटर नोएडा, 24 साल का एक युवक सेक्टर 22 नोएडा, 42 साल का एक पुरुष सेक्टर 45 नोएडा, 27 साल का युवक सीआईएसएफ सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, 26 साल का युवक जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा, 28, 29, 45 वर्ष की तीन महिला और 26 साल का एक युवक सेक्टर 30 से जबकि सेक्टर 31 का 19 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला हैं।
सोमवार को केवल एक मरीज को इलाज के बाद अस्पताल छुट्टी मिली है। यह 20 साल की युवती है, जिसका इलाज जिम्स में चल रहा  था। अब तक 102 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 245 लोग चिकित्सकों की निगरानी में विभिन्न स्थानों पर क्वेरेंटाइन हैं।
इधर गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव की एक व्यक्ति ने रविवार देर रात को नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फिलिक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले खोड़ा निवासी एक व्यक्ति को सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे फिसिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने उसकी मृत्यु कोविड संक्रमण से होने की पुष्टि की है।
SHARE