Corona Global Disease – Conversation with country’s heads through video conferencing: कोरोना वैश्विक बीमारी- वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश के सरपं चों से की बातचीत

0
241

न ई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेग्राम पंचायतों के प्रधानों से बातचीत की। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानों से बातचीत की। उन्होंने इस अवसर पर ‘ई-ग्राम स्वराज’ पोर्टल, मोबाइल ऐप और ‘स्वामित्व’ नामक नई केंद्रीय योजना का शुभारंभ भी किया। पीएम ने कहा कि गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आज सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। एक है ई-ग्राम स्वराज और दूसरे की विशेषता है कि उसके द्वारा हर ग्रामीण के लिए स्वामित्व योजना की शुरूआत। पीएम मोदी ने सरपंचों के साथ बातचीत में कहा, ‘आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ये आपके ही प्रयास हैं कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है।’ इतना बड़ा संकट आया, इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाए, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों तक एक संदेश देना चाहता हूं। कोरोना संकट ने सबसे बड़ा सबक हमें जो सिखाया है, और उस रास्ते पर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है, वो रास्ता है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है।’

SHARE