Corona Case Update 27 March : फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, देश में पिछले 24 घंटे में आए 1805 नए केस, इस स्कूल में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित

0
178
Corona Case Update 27 March

आज समाज डिजिटल, Corona Case Update 27 March : देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आ रहा है। देश में लगातार पांचवें दिन 1 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1,890 नए केस दर्ज किए गए थे। इतने मरीज 149 दिन बाद दर्ज किए गए थे। कोरोना के आए इन ताजे मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 9,433 हो गया है। देश में इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2,208 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे। गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था। दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोना वायरस केस मिले थे। इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे।

लखीमपुर में एक स्कूल में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित

वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना बम विस्फोट हुआ है। यहां एक स्कूल में 37 छात्राओं और एक स्टाफ के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। इस समय जिले में कोरोना के 41 एक्टिव मामले हैं। लखीमपुर खीरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। संतोष गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मितौली ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में कोरोना के एकसाथ 38 मरीज मिले हैं। इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल स्टाफ है। ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।

SHARE