Consecration Ceremony Of The Bal Deity Of Lord Shri Ramchandra Ji Maharaj : अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश वेद मन्दिर के प्रधान सुरेश आहूजा, महामन्त्री धीरज कपूर व मन्त्री वरुण वधावन ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक ग्रहण किए 

0
100
Consecration Ceremony Of The Bal Deity Of Lord Shri Ramchandra Ji Maharaj
Aaj Samaj (आज समाज),Consecration Ceremony Of The Bal Deity Of Lord Shri Ramchandra Ji Maharaj, पानीपत : 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज के बाल विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण हेतु विश्व हिन्दू परिषद के केशव उपनगर पानीपत द्वारा अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश वेद मन्दिर के प्रधान सुरेश आहूजा, महामन्त्री धीरज कपूर व मन्त्री वरुण वधावन ने अन्य सदस्यों के साथ बड़े ही श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। वेद मन्दिर प्रधान सुरेश आहूजा ने कलश को सिरोधार्य करके आठ मरला से सभी साथियों के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए वेद मन्दिर पहुंचे। वेद मन्दिर के धर्माचार्य वेदालंकार संजीव बड़ी श्रद्धापूर्वक सबका स्वागत कर कलश अपने शीश पर धारण कर मन्दिर में प्रवेश करवाया तथा मन्त्रोच्चारण से पवित्र यज्ञ द्वारा पूजन-अर्चना कर मन्दिर में स्थापित किया गया।
केशव उपनगर से अपने साथियों सहित पधारे विजय प्रकाश ने सूचनार्थ लम्बे उद्धोष के उपरांत अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य का विषय कि हमारे पूर्वजों के लम्बे संघर्ष के बाद लगभग 495 वर्षोपरान्त रामजी का भव्य मन्दिर बनकर तैयार हुआ है। प्रभु श्रीराम जी के बाल विग्रह प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी 2024 को होना निश्चित हुआ है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम इस दिन अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीपक प्रज्ज्वलित कर श्रीराम जी के अयोध्या लौटने पर दीपावली जैसा त्यौहार मनाये और साथ ही साथ अपने आस-पास के मन्दिरों को भी सभी मिलकर दीपदान कर उज्जवल करें। सभी मन्दिर प्रबन्धक समितियों द्वारा 22 जनवरी के दिन प्रातः 9:00 बजे सभी राम भक्तों सहित अपने-अपने मन्दिरों में एकत्रित होकर एलईडी टीवी के माध्यम से अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखायें और श्रीराम जय राम जय जय राम मंत्र की पावन धुन, हनुमान चालीसा व वेद मन्त्रों द्वारा इस पवित्र कार्य के साक्षी बने।
प्रधान सुरेश आहूजा ने सभी का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्यवाद किया तथा शान्तिपाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए बताया कि यह प्रकट करते हुए मन बड़ा प्रफुल्लित हो रहा है कि अयोध्या से पहुंचे यह पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र व राममंदिर के चित्र सहित मुखीजा कालोनी में वितरण करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। बड़ी जिम्मेदारी दिखाते हुए हमें यह पूजित अक्षत निमंत्रण सहित घर-घर पहुँचाना है। इसकी योजना बनाकर सभी को सूचित किया जायेगा। पूर्व की भांति आप सभी मिलकर इस पुण्यकार्य में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल करें। इस अवसर पर मुख्य रुप से बलजिता यादव, गीतेश आर्या, संगीता आहूजा, दयानंद कुण्डू, हैप्पी मेहता व सभी रामभक्त पुरुष व मातृ शक्ति ने भाग लिया।
SHARE