कांग्रेस में क्या चल रहा है कार्यकर्ता कंफ्यूज Congress Workers Are Confused

वर्कर पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और बिना वर्करों के सीनियर नेता कुछ भी नहीं है। इस समय जरूरत है कि कांग्रेस को ब्लॉक और वार्ड स्तर पर मजबूत किया जाए ।

0
245
Congress Workers Are Confused

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
Congress Workers Are Confused : पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद हाईकमान ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को पंजाब का नया प्रधान नियुक्त किया। इससे अधिकतर कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखी गई। मगर वहीं कुछ नेता इसका विरोध भी करते देखें गए, जबकि कांग्रेस हाईकमान इस विरोध के खिलाफ सख्त हुआ।

कांग्रेस को मजबूत करने के हो रहे प्रयास

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान राजा वडिंग और प्रदेश कांग्रेस की नियुक्त की गई नई टीम विभिन्न शहरों में पूर्व विधायकों और पार्षदों से मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने के प्रयास में जुटे हैं। इस टीम ने बीते दिनों अमृतसर में पूर्व विधायकों और पार्षदों के साथ मीटिंग की तो वहीं पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू इस मीटिंग से दूरी बनाकर समराला और चंडीगढ़ पहुंचे। कांग्रेस से नाराज चल रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से उन्होंने मीटिंगें की। एक ही दिन में समराला के पूर्व विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पूर्व कैबिनेट मंत्री लाल सिंह के साथ सिद्धू ने मीटिंगें करके नई चचार्ओं को जन्म दिया।

सिद्धू ही जानते हैं अपना लक्ष्य Congress Workers Are Confused

सिद्धू का मुख्य लक्ष्य क्या है यह तो वही जानते हैं, मगर सिद्धू की ओर से की इन मीटिंगों से कांग्रेस में एक भूचाल सा आ गया है। इसके लिए कांग्रेसी कार्यकतार्ओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर कांग्रेस में चल क्या रहा है? एक तरफ नई टीम ने अपना कार्य शुरू किया तो वहीं नवजोत सिद्धू में भी अधिक सक्रियता देखी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कि क्या कांग्रेस में ए और बी टीम तैयार हो रही है या फिर सिद्धू कुछ अलग करने के प्रयास में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं । यहां जिक्र योग्य है कि सुनील जाखड़ को हाईकमान ने नोटिस देकर जवाब मांगा था और इसके बाद सिद्धू जाखड़ से मिलने गए।

संगठन पर चल रहीं चर्चाएं

इससे कई तरह की चचार्एं शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नवजोत सिद्धू अपनी एक अलग लॉबी तो नहीं तैयार कर रहे। जो पंजाब की राजनीति में आगामी समय में एक बहुत बड़ा धमाका हो सकता है। इसी तरह जनता में भी विभिन्न चचार्एं चल रही हैं कि कहीं नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पार्टी तो नहीं बनाने जा रहे। खैर जो भी हो यह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात को लेकर कंफ्यूज चल रहे हैं।

जमीनी कार्यकर्ता भी जरूरी: दीपक हंस

कांग्रेसी नेता दीपक हंस ने कहा कि राजा वडिंग को पंजाब का प्रधान नियुक्त करना हाईकमान की एक अच्छी सोच है, मगर अब प्रदेश की नई टीम को सिर्फ सीनियर नेताओं या विधायकों और पूर्व विधायकों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि ब्लॉक और वार्ड स्तर के कार्यकतार्ओं को भी मिलना चाहिए , क्योंकि वर्कर पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं और बिना वर्करों के सीनियर नेता कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय जरूरत है कि कांग्रेस को ब्लॉक और वार्ड स्तर पर मजबूत किया जाए । जिसके लिए प्रदेश प्रधान को ब्लॉक और वार्ड स्तर के नेताओं और कार्यकतार्ओं के साथ मीटिंग करनी चाहिए, ताकि कांग्रेसी कार्यकतार्ओं में एक बार फिर से उत्साह पैदा हो और कांग्रेसी मजबूत हो सके।

SHARE