श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ सामुदायिक सहायक रोल प्ले एवं फैंसी ड्रेस का आयोजन

0
455
Community assistant role play and fancy dress organized in Shri Omsai Ram School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल में आज सामुदायिक सहायक रोल प्ले, फैंसी ड्रेस एवं कक्षा की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा पुलिसमैन, पोस्टमैन, डॉक्टर, नर्स, पेशेंट, सब्जीवाला आदि बनकर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। उनके द्वारा पेश की गई स्वास्थ्य विभाग की एकांकी तो बहुत ही सराहनीय रही। इसके माध्यम से बच्चों ने डॉक्टर, नर्स, पेशेंट आदि बनकर विभिन्न प्रकार के रोग, उनके निदान तथा प्राथमिक उपचार के बारे में समझाया। उन्होंने इसके अतिरिक्त घर में बेकार पड़े सामान से फर्स्ट एड बॉक्स एवं रोगियों के ईलाज में सहायक विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाने के बारे में भी समझाया।

अपने संबोधन में विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां बच्चों में स्वास्थ्य शिक्षा का प्रचार होता है वहीं उनकी प्रतिभा का निखार भी होता है। अतः इस प्रकार के कार्यक्रमों में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्ट शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नरेंद्र यादव, पूनम सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें : खेलों से होता है, विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास : सांसद संजय भाटिया

ये भी पढ़ें : डायल 112 की टीम ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE