परीक्षा सम्पन्न करवाना एक महत्वपूर्ण विषय, सभी अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: संजीव कौशल मुख्य सचिव

0
205
Common Eligibility Test to be held on 5th and 6th November
Common Eligibility Test to be held on 5th and 6th November

प्रवीण वालिया, करनाल :
आगामी 5 व 6 नवम्बर को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा(सी.ई.टी.) को शांतिपूर्वक और नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला में व्यापक प्रबंध किये गए है। यह परीक्षा प्रात: और सायं दो सत्रों में होगी तथा इनमें करीब 88 हजार अभ्यर्थी बैठ सकेंगे। एक शिफ्ट में 21840 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए जिला में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। गुरूवार को मुख्य सचिव हरियाणा की अध्यक्षता में इस संबंध हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उपायुक्त अनीश यादव ने यह जानकारी दी। वीसी में एसपी गंगाराम पुनिया, सीईटी परीक्षा के नोडल एवं एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी तथा सीईटी परीक्षा के सिटी कोर्डिनेटर राजन लाम्बा भी मौजूद थे।

नकल रहित होंगी परीक्षाएं:

वीसी में उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी की परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हो, फिर भी यदि कोई परीक्षार्थी नकल कराता या करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि इस तरह की परीक्षाओं में अनुचित तरीकों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इसके लिए बीते विधान सभा सत्र में हरियाणा लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण बिल 2021 पास हो गया था। नकल विरोधी इस कानून के तहत पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं होगी। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा अधिकारी के साथ मिलकर पेपर लीक करने का षडय़ंत्र रचता है तो दोषी को अधिक्तम 10-10 साल की सजा और 10-10 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। यही नहंी पेपर लीक या नकल से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दोषियों की चल-अचल सम्पत्ति भी कुडक़ की जाएगी।

परीक्षा केन्द्रों पर नकल को रोकने के लिए उडऩदस्तों की व्यवस्था-

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल व अनुचित तरीकों की चेंकिंग के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में उडऩदस्ते तैनात रहेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी और सभी की वीडियोग्राफी रहेगी। अभ्यर्थी को अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले रिपोर्ट करनी होगी। इस दौरान वे अपने दस्तावेजों को भी चेक करा सकेगा। उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड को लेकर यदि कोई दिक्कत होगी तो उसे स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार दूर किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के लिए बसों का प्रबंध –

उपायुक्त ने बताया कि 5 व 6 को दोनों दिन सीईटी के अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन और पुराने व नये बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए शटल बसों की व्यवस्था रहेगी। दूसरी ओर करनाल से अन्य शहरों में सीईटी की परीक्षा के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गई है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग करवा सकता है। बुकिंग के बाद एक स्लिप मिलेगी। महिला अभ्यर्थी अपने साथ एक परिजन भी ले जा सकते है।
बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए धर्मशालाओं में ठहरने की है व्यवस्था-
उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी दूसरे जिलों से आकर परीक्षा से एक दिन पहले करनाल में रात्रि विश्राम करना चाहते है। उनके लिए शहर की रोड़ धर्मशाला और जाट धर्मशाला में अकोमोडेशन उपलब्ध रहेगी।

सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम-

वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1, 8, 2 के अनुपात से पुलिस बल तैनात रहेगा। इसमें एक उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक, 8 पुरूष सिपाही, 2 महिला सिपाही तैनात रहेंगे। जो वाहन प्रश्रपत्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे, सुरक्षा की दृष्टि से उनके साथ भी पुलिस कर्मी की डयूटी रहेगी।
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश:- वीसी में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों से कहा कि सीईटी की परीक्षा का आयोजन करवाना एक महत्वपूर्ण विषय है, इसमें सभी अधिकारी गंभीर होकर कार्य करें। किसी भी जगह से पेपर लीक और किसी भी परीक्षा केन्द्र से नकल करने जैसे अनुचित तरीके जैसी की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। किसी भी तरह की शंका के समाधान के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कमेटी उचित प्रबंध करें, अर्थात किसी भी अभ्यर्थी को इसमें दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह परीक्षा पूर्णत: शांतिपूर्ण व नकल रहित होनी चाहिए। वीसी में पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल, वी उमाशंकर तथा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ उदयपुर में

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE