5 व 6 नवम्बर को कॉमन एलिजिबिल्टी टैस्ट: 22 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

0
272
Common Eligibility Test: 22 thousand candidates will appear for the exam

प्रवीण वालिया, करनाल :

  • प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आगामी 5 व 6 नवम्बर को होने वाले कॉमन एलिजिबिल्टी टैस्ट को नकलरहित करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा सरकार की ओर से जारी हिदायतों की दृढ़ता से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैंं, जिनमें करीब 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया को कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व फ्लाईंग स्क्वॉयड की भी तैनाती की गई है।

परीक्षार्थियों के लिए यातायात तथा ठहरने की व्यवस्था की गई 

बुधवार को हुई वीसी में नेशनल टैस्टिंग एजेंसी की सीनियर डायरेक्टर डा. साधना पराशर को कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट के सफल आयोजन को लेकर जिला के नोडल अधिकारी राजेश पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को लेकर अन्य प्रशासनिक तैयारियों के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस विभाग के 11 कर्मचारी जिनमें 1 उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक, 8 पुरूष व 2 महिला सिपाही की तैनाती रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए यातायात तथा ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी परीक्षार्थी व उसके अभिभावक को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

परीक्षा केन्द्रों के नजदीक धारा 144 लागू 

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए यातायात साधनों का प्रबंध किया जा रहा है। कानून व ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू बनाए रखी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिनों में परीक्षा केन्द्रों के नजदीक जिलाधीश द्वारा धारा 144 व फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे व जैमर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में स्थापित कोचिंग सैंटरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और परीक्षा से एक दिन पहले कोचिंग सैंटर को बंद करवाया जाएगा। वीसी में जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लोकतंत्र के उत्सव में जोश व उत्साह से निभाई भागीदारी

ये भी पढ़ें : टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरियाणा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE