Aaj Samaj (आज समाज),Common Eligibility Test, पानीपत : सामान्य पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाने को लेकर जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों की बैठक ली व जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। अधिकारी परीक्षा में किसी भी तरह की ड्यूटी में कोताही न बरते यह परीक्षा परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ सीधा संबंध रखती है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिले के 18 स्कूलों में सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसमें पहले दिन 5 हजार 91 व दूसरे दिन 3 हजार 58 परीक्षार्थी परीक्षा देंगेे।
- जिले के 18 स्कूलों में स्थापित सैंटरों पर 8 हजार 149 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
- परीक्षा के समय केन्द्र के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद
नकल को रोकने के लिए केन्द्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी
उपायुक्त ने बताया कि नकल रहित परीक्षा कराने को लेकर फ्लाइंग स्क्वॉड की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र पर वे स्वयं परीक्षा केंद्र का भी मुआयना करेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र के आस-पास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जायेगी। नकल को रोकने के लिए केन्द्रों में वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां आम आदमी के लिए परीक्षा से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं इनकी पालना करना आवश्यक है। उपायुक्त ने बताया वे इस परीक्षा को हल्के में न लें क्योंकि ये परीक्षा साधारण परीक्षा नहीं है।
परीक्षार्थियों को प्रातः 8:30 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा
परीक्षा के प्रति उनकी पूरी जवाबदेही है। उन्होंने बताया कि सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए प्रातः 10:30 बजे का समय निर्धारित है व यह परीक्षा 12:15 सम्पन्न होगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 8:30 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा व प्रातः 9:30 के पश्चात केंद्र में किसी भी तरह का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढूल, एचएसएससी के सदस्य सचिन जैन, अंडर सेक्रेटरी विजय पाल, सुपरिटेंडेंट विजय अहलावत, कुलदीप सिंह व सहायक सुरेन्द्र सिंह, शिक्षा विभाग के विक्रम सिंह मौजूद रहे।
- North India Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
- Gyanvapi Survey: कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे शुरू
- Monsoon Mayhem: हिमाचल में मानसून के दौरान 199 लोगों की मौत, 31 लापता
Connect With Us: Twitter Facebook