यमुनानगर : पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए राधा स्वामी सत्संग घर जगाधरी का सराहनीय कार्य : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

0
450
Education Minister Kanwarpal Gurjar
Education Minister Kanwarpal Gurjar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन,पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्थानीय राधा स्वामी सत्संग घर जगाधरी का दौरा किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी राधा स्वामी सत्संग घरो द्वारा कोरोना महामारी के समय में मदद करने के लिए व कोरोना टीकाकरण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रशंसा की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के प्रेरणादायक समाजिक कार्यों के लिए धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानो को बड़े पैमाने पर आगे आना चाहिए। राधा स्वामी सत्संग घर जगाधरी पहुंचने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आरएसएसबी को-आॅर्डिनेटर हरियाणा डी के स्वामी और क्षेत्रीय सचिव यमुनानगर अरुण कुमार द्वारा स्वागत किया गया। डी के स्वामी ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल के समक्ष मांग रखी कि आरएसएसबी को सीएलयू से संबंधित फीस में छूट प्रदान की जाए। डी के स्वामी ने कहा कि आरएसएसबी कोरोना काल में शुरू से ही आम लोगों की मदद के लिए आगे आया। समाज व प्रशासन की भरपूर निस्वार्थ भाव से सेवा की। इस दौरान भाजपा नेता मुकेश दमोपुरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे

SHARE