खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आए :त्रिलोचन

0
242
Come Forward To Encourage Players: Trilochan
Come Forward To Encourage Players: Trilochan

इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा की कि समाज के सभी बर्गो को खेल के क्षेत्र मे आगे आना चाहिए।

हरियाणा ओपीन स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप का उद्घाटन किया

Come Forward To Encourage Players: Trilochan
Come Forward To Encourage Players: Trilochan

उन्होंने कहा कि पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग के क्षेत्र मे खिलाडियों को आगे आना चाहिए। वह नेशनल स्पोर्ट बॉडी लिफ्टिंग, एंड फिट नेस फैडरेशन द्वारा, 3 सितम्बर को श्री राम लीला भवन रेलवे रोड पर तीसरी ओपिन स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि *हरियाणा राज्य अल्प संख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह मौजूद थे। उन्होंने वेट लिफ्टिंग कर प्रतियोगिता का आगाज किया।

100 से अधिक महिला पुरुष खिलाडियों ने लिया भाग

इस चँपियन शिप मे 100से अधिक महिला पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर, 75वर्षीय सीनियर बॉडी बिल्डर सुनील बेदी,समाज सेवी राजेंद्र अरोदा, पप्पी, मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न भार बर्ग मे मिस्टर हरियाणा, मिस हरियाणा, मिस्टर करनाल, मिस करनाल के खिताव से बिजेताओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, ब्रेंच प्रेस की प्रतियोगिता हुईं। इस चैंपियन शिप के प्रति उत्साह दिखायी दिया। इस अवसर पर रूल्स की जानकारी पुनीत मल्होत्रा ने दी। अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। आनिल कुमार ने बताया कि इस अवसर पर अंबाला,पानीपत, सोनीपत सहित अन्य जिलो से खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

ये भी पढ़ें : गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया मेले में शनिवार रात्रि को होगा जागरण

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, भिवानी से कालका के बीच चलेगी एकता एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें : शराब के ठेके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मानसिक रूप से परेशान था

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE