भिवानी : रेलवे खेल अकादमी में हुआ रंगा रंग कार्यक्रम

0
308

पंकज सोनी, भिवानी :
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रेलवे खेल अकादमी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे खेल क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, समाज क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.एम मनोहर  ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ओर बच्चों को सम्मनित किया। मनोहर ने बताया कि बच्चे देश की धरोहर हैं ओर इन्हें हम किसी भी क्षेत्र के लिये अच्छे से मोटीवेट व एक अच्छी गाइड लाइन दे कर समाज व देश के लिये एक मजबूत नीवं का पत्थर बनाकर तैयार कर सकते हैं और प्रतिभाओं को समय- समय पर सम्मानित करना यही मोटिवेशन का एक अदभुत रूप हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानु प्रकाश शर्मा व सुनिल शास्त्री ने संयुक्त रूप से की। अकादमी के कोच सतबिर सिंह देहरान ने बताया कि बीकानेर डिवीजन खेल कूद संघ व प्रतिभा विकास मंच के सयुंक्त तत्वाधान में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं। इनका यही उद्देश्य हैं कि प्रतिभा को आगे लाना ओर उच्च स्तर का प्रशिक्षण देना, समय समय-पर अच्छे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जाये। कार्यक्रम के सम्मापन अवसर पर पहुंचे युवा समाज सेवी राहुल राणा ने सभी बच्चों को पदक पहनाकर व सम्मान पत्र देकर देकर सम्मानित किया। राहुल राणा ने बताया कि हम आज शिक्षा के साथ-साथ खेल क्षेत्र में भी मेहनत करके देश का नाम रोशन कर सकते हैं। टोक्यो ओलिम्पिक में देश के खिलाडिय़ों ने जिस प्रकार देश का नाम रोशन किया हैं ठीक उसी प्रकार अगर हर बच्चा यह पर्ण ले की मुझे ओलिम्पिक में जाना है तो देश को पहले स्थान पर आने से कोई रोक नही सकता। विशिष्ट अतिथी के रूप में पहुँचे रेलवे विभाग से ए.डी.एन देवकिशन कुम्हार, भिवानी स्टेशन अधीक्षक जी.के गुप्ता, पार्षद रेखा राघव, पार्षद प्रवीन, प्रदीप पटवारी, जगदीप शर्मा, आर. पी.एफ से इंस्पेक्टर रोहिताश काटवा, जी.आर. पी चौकी इंचार्ज धर्मबीर सिंह, हरियाणा पुलिश से सत्यवान, रेलवे विभाग से कृष्ण कौशिक, मिर्तुंजय पांडे, गजेंद्र खंडेलवाल, राकेश दिसोदिया, सुरेंद्र गुर्जर, देवकी, रमेश निनानिया, एडवोकेट अखिल कुमार, समाज सेवियों में ललिता हिसार से,सुनील कुमार, रामभगत लड़वाल, कपूर सिंह बामला, भगवानदास, शिवकुमार बोस, शिक्षक राजेश, बलबीर सिंह तंवर, सज्जन कुमार राजेंद्र सिंह, आदि व खेल प्रेमियों में मोनू गोयत, राजकुमार योगा, सुनीता, रविंद्र, दीपक, नेहा, संदीप योगा, सुनील योगा, दीपक सिवाड़ा, कमल कायत, प्रवीन कुमार, रोनित आदि उपस्थित रहें।

SHARE