करनाल के कॉलोनाइजर को पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में किया गिरफ्तार

0
245
Colonizer of Karnal arrested by police in fraud case

इशिका ठाकुर, करनाल:

करनाल के जाने-मने कॉलोनाइजर राजकुमार जुनेजा को पुलिस ने धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार किया है। राजकुमार जुनेजा पर आरोप है कि उसने वर्ष 2019 में कालोनी में प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। धोखाधड़ी के मामले को लेकर गांव बुड्डाखेड़ा निवासी गुरमीत सिंह ने वर्ष 2019 में सदर पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि वर्ष 2010 में शिकायतकर्ता व उसके अन्य रिश्तेदारों ने जुनेजा की एक कालोनी में 200 वर्ग गज के 20 प्लाट 20-20 लाख रुपये में खरीदे थे।

आरोपित राजकुमार जुनेजा को गिरफ्तार किया

इसकी एवज में आठ-आठ लाख रुपये जमा भी करवा दिए थे। बाकि 12-12 लाख रुपये कालोनी मंजूर होने के बाद अदा करने थे। लेकिन यह कालोनी का लाइसेंस मिलने के बाद भी उन्हें प्लाट नहीं दिए गए। इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए आरोपित राजकुमार जुनेजा को गिरफ्तार किया है।

करनाल पुलिस में आयकर विभाग रोहतक की टीम से रिलिव होने के बाद इस मामले में आरोपी जुनेजा को रविवार की रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE