CM Statement पीपीपी से जोड़कर पीडीएस का पूरे प्रदेश में किया जा रहा सर्वे : मुख्यमंत्री

0
323

CM Statement

अभी तक दो जिलों में 80 हजार नए राशन कार्ड स्वतः बने
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम कर रही सरकार
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से जोड़कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सर्वे सभी जिलों में किया जा रहा है। अभी तक यह सर्वे सिरसा और कुरुक्षेत्र जिले में पूरा हुआ है। इन दोनों जिलों में लगभग 80 हजार नए राशन कार्ड बने हैं। धीरे-धीरे दूसरे जिलों में सर्वे पूरा होने पर डाटा सामने आएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों की वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। सर्वे के बाद सिरसा में 46 हजार और कुरुक्षेत्र में 33 हजार नए पात्र परिवारों को राशन कार्ड दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में जिन परिवारों की आय ज्यादा मिली, उनके राशन कार्ड स्वतः ही कट गए हैं। ऐसे सिरसा में 10 हजार और कुरुक्षेत्र में 16 हजार परिवार हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय दो लाख रुपये ही निर्धारित है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही सरकार
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। स्टेट विजिलेंस कमेटी का डिविजन लेवल तक विस्तार किया है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए राज्य स्तर पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक नकल के 71 मामलों में 600 से ऊपर लोगों को पकड़ा है।

कश्मीरी पंड़ितों को दिलाया उनका हक

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कश्मीरी पंड़ितों का हक दिलाया है। वचनपूर्ति मिशन के तहत बहादुरगढ़ में लंबे समय से चले आ रही जमीनी विवाद का निपटारा किया और उन्हें प्लॉट अलॉट किए गए हैं। इसके अलावा सरकार कश्मीरी पंड़ितों को 5 साल के लिए 5 हजार रुपये प्रति महीने की राशि आवेदन करने के बाद देती है। अभी तक 5 परिवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमें से चार परिवारों के इस स्कीम का लाभ दिया गया। अभी एक परिवार शेष है।

CM Statement

Read Also : Nirmal Singh Will Join AAP Today हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह आज आप में शामिल होंगे

Read Also : 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भक्ति गीत और पोस्टर का किया लोकार्पण

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE