CM Nitish Kumar: दो अक्टूबर से देशभर में होंगे राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम

0
142
CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), CM Nitish Kumar, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (इंडिया) की मुंबई में हुई तीसरी बैठक के अगले दिन शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, दो अक्टूबर से देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। हालांकि इन कार्यक्रमों की शुरुआत कहां होगी और इस पर क्या तैयारी है, इसको लेकर मुख्यमंत्री व उनकी पार्टी ने कोई जानकारी नहीं दी है। नीतीश ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन जैसे-जैसे मजबूत हो रहा है बीजेपी की घबराहट बढ़ती जा रही है।

  • इंडिया की मजबूती के बाद बीजेपी घबराई

सीट शेयरिंग पर नहीं आएगी किसी तरह की समस्या

सीट शेयरिंग पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर किसी तरह समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा, आपस में बातचीत हो चुकी है और इसी महीने सब तय हो जाएगा। एकजुट होकर सभी नेता आगे बढ़ेंगे। बिहार की पटना में पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान सीएम नीतीश ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई में इंडिया की बैठक बहुत अच्छी रही है और इसमें पांच कमेटी भी बना ली गई हैं।

गठबंधन की मिलकर चुनाव लड़ने की बात भी तय

नीतीश ने कहा कि मुंबई इंडिया की बैठक में गठबंधन की मिलकर चुनाव लड़ने की बात भी तय हो गई है। इसी वजह से बीजेपी डर गई है, तभी केंद्र सरकार विधानसभा-लोकसभा चुनाव एक साथ करने की बात कह रही है। नीतीश ने कहा, हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि केंद्र की चुनाव पहले कराने की तैयारी चल रही है। सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, हम लोग मिलकर सभी को जोड़ रहे हैं।

तीन बैठकों के बाद लोगों को ‘इंडिया’ पर भरोसा हुआ : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, नीतीश जी और लालू जी का प्रयास रंग ला रहा है। बीजेपी को बिहार में जब से सबक सिखाया है, तब से वह घबराई हुई  है। उन्होंने कहा, पहले लोगों को भरोसा नहीं था, अब तीन बैठक भी हो गई हैं। पांच कमेटी भी बन गई है। सब तय हो गया है। अब जो एजेंडा है इस पर काम किया जाएगा। इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में हुई और मीटिंग के दूसरे दिन 1 सितंबर को गठबंधन ने 13 मेंबर की कोआर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया। विपक्षी गठबंधन की चौथी दिल्ली में होगी।

लालू यादव से मिले नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने इस बीच शनिवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मुलाकात की। वह अचानक लालू से मिलने पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए, जिसके बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं। इस मुलाकात से पहले नीतीश सीट शेयरिंग का बयान दे चुके थे। लालू व नीतीश की मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई में इंडिया की की बैठक हुई थी और इसमें भी दोनों ही नेताओं ने शिरकत की थी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE