ASEAN-India Summit: जी20 सम्मेलन से पहले आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे पीएम

0
166
ASEAN-India Summit
जी20 सम्मेलन से पहले आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे पीएम

Aaj Samaj (आज समाज), ASEAN-India Summit, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के इंडोनेशिया दौरे पर जाएंगे। छह और सात सितंबर को सम्मेलन जकार्ता में आयोजित होगा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर पीएम मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल में भाग लेंगे।

  • राष्ट्रपति जोको विडोडो ने दिया है प्रधानमंत्री को न्योता
  • छह और सात सितंबर को जकार्ता में आसियान समिट

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 6-7 सितंबर को 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कि ये शिखर सम्मेलन भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेगा और उनके बीच सहयोग की भविष्य की दिशा तय भी तय करेगा।

मुख्य एजेंडा आसियान-भारत व्यापार समझौते की समीक्षा

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन आसियान देशों के नेताओं और भारत सहित उसके आठ संवाद भागीदारों को क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगा। बता दें कि अगस्त में भारत और आसियान के मंत्रियों के बीच इंडोनेशिया में एक बैठक हुई थी। इस साल की बैठक का मुख्य एजेंडा आसियान-भारत व्यापार समझौते की समीक्षा करना था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE