CM Flying Raid Vita Milk Plant सीएम फ्लाइंग ने वीटा मिल्क प्लांट में दी दबिश

0
391
CM Flying Raid Vita Milk Plant

CM Flying Raid Vita Milk Plant सीएम फ्लाइंग ने वीटा मिल्क प्लांट में दी दबिश

आज समाज डिजिटल ,सिरसा :

CM Flying Raid Vita Milk Plant : सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को बेगू रोड स्थित पर वीटा मिल्क प्लांट औचक निरीक्षण किया। सीएम फ्लाइंग के साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी भी मौजूद थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी सुरेंद्र पुनिया ने सीएम फ्लाइंग उपस्थिति में मिल्क प्लांट में दूध,दही, पनीर,मक्खन, सूखा पाउडर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। (CM Flying Raid Vita Milk Plant) जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले वीटा मिल्क प्लांट के संबंध में सरकार के पास शिकायत पहुंची थी कि मिल्क प्लांट में बनने वाले खाद्य पदार्थों की क्वालिटी अच्छी नहीं है और मिलावट का खेल यहां पर चल रहा है।

इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर रिछपाल, एसआई राजेश कुमार, एसआई साहब राम के नेतृत्व में मंगलवार को मिल्क प्लांट पहुंची। सीएम फ्लाइंग ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद मिल्क प्लांट में बन रहे खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। (CM Flying Raid Vita Milk Plant) सीएम फ्लाइंग ने मिल्क प्लांट का भी रिकॉर्ड जांचा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति के अधिकारी सुरेंद्र पुनिया का कहना है कि मिल्क प्लांट में 10 पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद जो रिपोर्ट आएगी,उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also :  बकायादारों के 3 प्रतिष्ठानों की प्रॉपर्टी सील : निगमायुक्त नरेश नरवाल

 

SHARE