Cleanliness Campaign Launched in MDU महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में चलाया स्वच्छता अभियान

0
430
Cleanliness Campaign Launched in MDU

Cleanliness Campaign Launched in MDU महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में चलाया स्वच्छता अभियान

संजीव कौशिक, रोहतक:

Cleanliness Campaign Launched in MDU : संत शिरोमणि रविदास को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनएसएस और वाईआरसी वालंटियर्स को संबोधित करते हुए संत रविदास को श्रद्धांजलि दी।

हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं संत शिरोमणि

Cleanliness Campaign Launched in MDU

सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले महान विभूति के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कुलपति ने कही। समाज में सौहार्द तथा भाईचारा को बुलंद करने तथा स्वच्छता को जीवन का मिशन बनाने के लिए कुलपति ने प्रेरित किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू परिसर क्लीन-ग्रीन कैंपस के रूप में पूरे देश में ख्याति प्राप्त है। प्रत्येक वालंटियर समेत विश्वविद्यालय समुदाय के प्रत्येक सदस्य को एमडीयू परिसर की साफ-सफाई में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए, ऐसा कुलपति का कहना था।(Cleanliness Campaign Launched in MDU) उन्होंने विश्वविद्यालय के सफाई कर्मियों तथा संबंधित स्टाफ सदस्यों के कार्य की भी सराहना की।

ये महानुभाव थे कार्यक्रम पर मौजूद

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. रणदीप सिंह राणा, (Cleanliness Campaign Launched in MDU) खेल निदेशक डा. डीएस ढुल, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणबीर सिंह गुलिया, यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका डा. अंजू धीमान, उप कुलसचिव सामान्य प्रशासन डा. राजीव शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, यूथ रेड क्रॉस काउंसलर्स ने एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। विश्वविद्यालय सफाई कर्मी पूरे परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने(Cleanliness Campaign Launched in MDU) विश्वविद्यालय सफाई कर्मियों की हौंसलाअफजाई की। स्वच्छता अभियान एमडीयू गेट नंबर एक से प्रारंभ होकर खेल परिसर में संपन्न हुआ।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE