Punjab News Hindi : भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चे हो रहे शोषण का शिकार : डॉ. बलजीत कौर

0
101
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े

डेराबस्सी में भीख मांग रहे बच्चों के बचाव और पुनर्वास के लिए डॉ. बलजीत कौर द्वारा तुरंत कार्रवाई के आदेश

Punjab News Hindi (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश में किसी भी बच्चे का किसी भी परिस्थिति और स्थिति के चलते बचपन खराब न हो। इसके लिए प्रदेश सरकार विशेष अभियान चला रही है जिसके चलते प्रदेश में भिक्षावृत्ति पर पूरी तरह से रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कहना है प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा, महिला एंव बाल विकास मंत्री बलजीत कौर का जो डेराबस्सी फ्लाईओवर के पास भीख मांग रहे बच्चों और उनके परिवारों की अत्यंत दयनीय और चिंताजनक स्थिति से जुड़ी रिपोर्टों के सामने आने के बाद उनके बच्चों के बचाव और पुनर्वास हेतु सख्त आदेश देने के दौरान बोल रही थी।

असुरक्षित व गंदगी भरे माहौल में रहने को मजबूर

संबंधित क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार, ये बच्चे और उनके परिवार असुरक्षित और गंदगी भरे खुले स्थानों पर रह रहे हैं। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि ये बच्चे शोषण का शिकार हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिटों और जिÞला प्रशासन को तुरंत उक्त क्षेत्र में विशेष बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बचाए गए बच्चों के लिए तुरंत आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

किसी भी जिले में न मिले ऐसी स्थिति

इसके साथ ही डॉ. बलजीत कौर ने प्रदेश के अन्य सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि डेराबस्सी जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए अपने-अपने जिलों में भी भीख मांग रहे बच्चों की पहचान, रेस्क्यू और पुनर्वास हेतु विशेष अभियान तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान “प्रोजेक्ट जीवनजोत-2: बचपन बचाओ” के तहत निरंतर और प्रतिबद्धता के साथ चलाया जाना चाहिए ताकि पंजाब के हर कोने से बच्चों को भीख मांगने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित चार तस्कर पकड़े