सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
100
Chief Minister unveiled the statue of Maharaja Ajmeed
Chief Minister unveiled the statue of Maharaja Ajmeed

करनाल, 11अप्रैल, इशिका ठाकुर:
सैक्टर 13 करनाल स्थित चौक पर रखी गई महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

करनाल में सीएम मनोहर लाल ने महाराजा अजमीढ़ चौपाल का किया उद्घाटन। यहाँ पहुंचने पर समाज के लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि महाराज अजमीढ़ का बहुत बड़ा नाम है और ये एक महाराजा हुए है। वे ज्यादा विस्तार से तो नहीं जानते लेकिन इतना जरूर पता है कि राजस्थान में अजमेर कस्बा महाराजा अजमीढ़ द्वारा बसाया गया था।

Chief Minister unveiled the statue of Maharaja Ajmeed
Chief Minister unveiled the statue of Maharaja Ajmeed

समाज के लोगो ने सीएम मनोहर के सामने समाज के लिए एक प्लॉट की मांग रखी थी और दूसरी मांग महाराजा अजमीढ़ दिवस को लेकर रखी गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाट की मांग भी पूरी हो चुकी है और जिस दिन महर्षि वाल्मीकि जी का दिवस आता है उसी दिन महाराजा अजमीढ़ जी का भी दिवस आता है। जिसको इसी के साथ जोड़ दिया गया है।

सीएम ने कहा कि जितने भी महापुरुषों के दिवस है उनको एक ही दिन कर देना चाहिए। जिससे छुट्टियां भी बच जाएगी और महापुरुषों का भी सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले लोग है और कर्मशीलता में विश्वास रखते है। जो कर्मशील होते है उन्हें अलग से छुटियों की जरूरत नही होती। और वे मेढ़ राजपूत सभा के आभारी है कि इन्होंने को अलग से दिन निर्धारित करके छुट्टी की घोषणा की मांग नही कि बल्कि महृषि वाल्मीकि दिवस के दिन के साथ ही जोड़ने की मांग की है। इन्होंने एक ही छुट्टी में सम्मिलित कर लिया है। जिसको लेकर सरकार को भी कोई दिक्कत नही।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा महऋषि वाल्मीकि जयंती के साथ मनाई जाएगी महाराजा अजीमगढ़ जी की जयंती हम कर्मशील लोग हैं, हम काम में विश्वास रखते हैं ,इसलिए हम छुट्टियों की बात नहीं करते ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर घरौंड़ा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनूबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आंनद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, सैक्टर 13 निवासी नगर पार्षद वीर विक्रम कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट जशपाल वर्मा, डॉ. अनूप भारद्वाज, मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के प्रधान रामभज वर्मा, उप प्रधान नोहरिया राम, कुलदीप वर्मा महा सचिव, रूपचंद वर्मा, जय भगवान वर्मा, प्रवीन वर्मा, प्रवेश वर्मा, नन्दलाल वर्मा,पवन वर्मा, नरेश वर्मा, मूर्ति वर्मा, डॉ. पूनम वर्मा, संजीव वर्मा, अशोक वर्मा, विनोद वर्मा, शबनम, देवेन्द्र वर्मा, ईश्वर दयाल, श्यामलाल वर्मा, बुटा रामधीर प्रधान तथा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार मीणा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : जीवन और मृत्यु सब ईश्वर के हाथ में है : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह

यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट

यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE