मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे फेज से पहले होगी प्री मेला काउंसिल

0
144
Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme
Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme
  • एक-एक परिवार को उनकी रूचि के अनुसार योजनाओं से जोड़ने का होगा काम
  • 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों का रोजगार शुरू करवाने में सरकार करेगी सहायता

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गरीब परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को उनका स्वरोजगार शुरू करवाने के लिए सरकार सहायता करती है।

ऐसे में सभी अधिकारी अगले सप्ताह से प्री मेला काउंसिल शुरू करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन डायरेक्टर केएम पांडुरंग के साथ इसी विषय पर हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद जिला के अधिकारियों को दिए।

एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 16 मार्च को इस योजना की समीक्षात्मक बैठक में प्री मेला काउंसिल करने के निर्देश दिए थे। अब मेले से पहले ही चिन्हित लाभार्थियों की अच्छी तरह से काउंसिल की जाएगी। यह कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी को एसओपी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का चौथा फेज शुरू होगा। एक-एक लक्षित लाभार्थी परिवार को उसकी क्षमता के अनुसार व उसकी जरूरत के हिसाब से योजना बताई जाए। इस बार मेले में 80 फीसदी लक्षित लाभार्थी परिवार को मेले में लाने का लक्ष्य है। फ्री काउंसलिंग के दौरान सभी टीमें लाभार्थियों को कागजात तैयार रखने के बारे में बताएगी। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्री मेला काउंसलिंग के लिए अच्छी तरह से कार्य योजना बनाकर लाभार्थियों तक पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले मेलों के लाभार्थियों के सभी केस जल्द से जल्द निपटाए जाएं।

इसके बाद चौथे फेज के मेले में भी सभी लाभार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इस काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य यही है कि लाभार्थी को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से पहले से ही पता चल जाए।

इस दौरान सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा तथा एडीआईओ हरीश शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने श्रमिकों का मुद्दा सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE