Chhotu Ram Polytechnic के एलुमनी द्वारा कॉलेज प्रांगण की सडक़ों की मरम्मत व निर्माण कार्य करवाया गया।

0
144
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, छोटूराम पॉलिटेक्निक,रोहतक
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, छोटूराम पॉलिटेक्निक,रोहतक

Aaj Samaj (आज समाज), Chhotu Ram Polytechnic , रोहतक, 10 अक्टूबर:
छोटूराम पॉलिटेक्निक के पूर्व छात्र जयसिंह पंवार वाइस प्रेसिडेंट गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा कॉलेज के प्रांगण में सभी सडक़ों की मरम्मत व निर्माण का कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया ने बताया कि 31 मई 2023 को कॉलेज के वार्षिक दिवस एवं पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जयसिंह पंवार ने कॉलेज के प्रांगण की सभी सडक़ों की मरम्मत व निर्माण की घोषण की थी जिसे अब उनके करकमलों द्वारा पूर्ण किया जा रहा है।

सडक़ों के निर्माण व मरम्मत में लगभग 15 से 18 लाख रूपये का खर्चा होने की संभावना

जयसिंह पंवार द्वारा छात्रों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना आये और उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी लंबे समय से कॉलेज के 20 होनहार विद्यार्थियों को सलाना पांच हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जा रही है। सभी सडक़ों के निर्माण व मरम्मत में लगभग 15 से 18 लाख रूपये का खर्चा होने की संभावना है जिसका भार जयसिंह पंवार जी स्वयं उठा रहे है। प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया द्वारा आज विधिवत रूप से सडक़ निर्माण कार्य की शुरूआत की गई। प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया की तरफ से इस नेक कार्य के लिए कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थियों की तरफ से जयसिंह पंवार का हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर वा इंजीनियर रोहतास सांगवान, डॉ. एस.एस. किन्हा, प्रवीण कोहाड, अशोक देशवाल, डॉ. सितेंद्रर पावडिय़ा,सुखबीर हुड्डा, प्रवीण दहिया, नीलम मलिक, दलबीर सिंह, लेफ्टिनेंट आलोक कुमार, जे.एस. बूरा, राजू नांदल, जगदीप गोयत, जितेंद्र तोमर, आशिमा, इज्जा, विजेता अन्य कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े  : Amrit Sarovar Yojana : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने किया अमृत सरोवरों का दौरा

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE