Amrit Sarovar Yojana : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने किया अमृत सरोवरों का दौरा

0
131
सेवा सरोवर समूह के साथ बैठक करते हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा।
सेवा सरोवर समूह के साथ बैठक करते हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा।
  • सरकार जन भागीदारी के साथ जल संरक्षण को दे रही बढ़ावा : प्रभाकर कुमार वर्मा
  • सरोवरों के रखरखाव के लिए प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को मनाया जाएगा पॉन्ड फेस्टिवल
  • सरोवर सेवा समूह उठाएंगे रखरखाव की जिम्मेदारी
  • अमृत सरोवर योजना के तहत अब तक जिला में 80 सरोवर तैयार

Aaj Samaj (आज समाज), Amrit Sarovar Yojana , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार अमृत सरोवर योजना के तहत बने सरोवर के रखरखाव की जिम्मेदारी सरोवर सेवा समूह करेंगे। इसके लिए प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को पॉन्ड फेस्टिवल मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा है कि ग्रामीण अपने तालाबों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें ताकि उसका सही उपयोग हो सके। ऐसे में युवा वर्ग पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने गांवों में इन सरोवरों का रखरखाव करें। यह बात हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने ग्रामीणों में तालाबों के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न गांवों में युवाओं के साथ आयोजित बैठक में कही।

श्री वर्मा ने आज गांव पाली, बसई, कोटिया, जासावास व मालड़ा बास में बने सरोवर सेवा समूहों के साथ बैठक की। इस दौरान सरोवर सेवा समूह द्वारा तालाबों पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी भूमिका बताई गई। इसके अलावा ग्रामीणों को तालाबों की साफ सफाई और रखरखाव के विषय में जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर शुरू की गई इस योजना के तहत प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को सभी सरोवर सेवा समूह अपने-अपने सरपंचों की मौजूदगी में तालाबों पर सरोवर सेवा दिवस मनाएंगे। इस पॉन्ड फेस्टिवल के दौरान पौधारोपण, स्वच्छता तथा जागरूकता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जल संसाधनों का लगातार दोहन होने के कारण ग्राउंड वाटर लेवल की समस्या उभर कर सामने आई है। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने यह अभियान चलाया है ताकि जन भागीदारी के साथ जल संरक्षण को बढ़ावा मिले।

इस मौके पर सभी सेवा समूहों ने कार्यकारी उपाध्यक्ष के आग्रह पर सरोवर सेवा दिवस मनाने का वचन दिया। सभी ने तालाबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य को ठीक से करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अमृत सरोवर योजना के तहत 101 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अब तक 80 पर कार्य पूरा हो चुका है।

बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, हरियाणा तालाब प्राधिकरण के अधिकारियों सहित पंचायती राज के अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद उन्होंने बसई गांव में बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। साथ ही तालाब के रखरखाव के लिए दिशा निर्देश दिए। मालड़ा बास गांव में बने हंडू वाला तालाब का निरीक्षण किया गया। सेवा दिवस के तहत तालाब पर वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने तालाब को एक्शन प्लान में लेकर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े  : Panchanvika Mahotsav Udaipur : आयड़ तीर्थ पर सत्तरह भेदी पूजा एवं गुरुदेव वल्लभसूरिजी का 69वां पुण्य दिवस मनाया

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE