Chhattisgarh में बोलेरो और ट्रक में टक्कर, छह माह की बच्ची समेत 11 लोगों की मौत

0
187
Chhattisgarh
हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो कार।

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh, रायपुर: छत्तीसगढ़ में धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे -30 पर ट्रक व बोलेरो कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। एक छह माह की बच्ची को गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बोलेरो में 11 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद राहगीरों और लोगों की मदद से बोलेरो वाहन में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के चीरघर में रखवाया है। हालांकि, अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शादी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे मृतक

हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक शादी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। पुरूर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि सभी बोलेरो सवार बारात में ग्राम मारकाटोला गए थे। इसके बाद वापस आते हुए धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा से तीन किलोमीटर पहले कांकेर की तरफ से आ रहे ट्रक और बोलेरो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

मुख्यमंत्री बघेल ने हादसे पर गहरा शोक जताया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने देर रात अपने ट्वीट में लिखा, अभी अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में एक बच्ची समेत 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें : Abhay Chautala बोले चौ.देवीलाल के सपनों को साकार करना परिवर्तन पदयात्रा का मकसद

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर पुलिस व पहलवानों के बीच झड़प, स्वाति मालीवाल समेत कई हिरासत में लिए

यह भी पढ़ें : TAAI On Go First: एयरलाइन गो-फर्स्ट के फैसले से बाकी कंपनियों पर बढ़ सकता है बोझ

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE